नैनीताल
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट से युट्यूबर स्वाति नेगी को बड़ी राहत मिली है, स्वाति के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा नैनीताल कोतवाली में दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए पुलिस से पूछा है कि इस मामले में 153ए व 295 ए धाराएं किस आधार पर लगाई गई है। स्वाति नेगी ने नैनीताल के फ्लैट मैदान में लगे भगवा झंडे के औचित्य को लेकर सवाल खड़े किए थे, कोटद्वार निवासी स्वाति नेगी के इस ब्लॉग को हिंदुओं का अपमान बताते हुए कुछ हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस में धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्वाति नेगी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।