देश / विदेश

श्री राम के चरणों में गिरते ही हनुमान की मौत, देखिए Live video…

हरियाणा /भिवानी 

 

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी के बीच हरियाणा के भिवानी से एक खबर जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, घटना आज दोपहर की बताई जा रही है, जब भिवानी के जैन चौक क्षेत्र में रामलीला का मंचन किया जा रहा था, और सभी लोग खुशी से झूम रहे थे हर ओर जय श्री राम की गूंज थी, तभी एमसी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त जेई हरीश कुमार जो की हनुमान का किरदार निभा रहे थे, श्री राम भजन पर झूमते झूमते अचानक भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार के कदमों पर जा गिरे, लोगों ने समझा कि वह अभिनय कर रहे हैं जब काफी देर तक वह उसी जगह पड़े रहे तब लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया गया बेहोशी की हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मृतक हरीश कुमार बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर हुए थे और 25 सालों से रामलीला में हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे। देखिए Video…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top