Haldwani News
हल्द्वानी के होटल ब्लू सफायर में एक पत्रकार वार्ता में इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी ने बताया कि द इवेंट गुरू द्वारा हुनरमंद युवाओं के लिए इंटर स्कूल उत्तराखंड टेलेंट हंट सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मिस्टर एंड मिसेज एंड मिस उत्तराखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल 2023, किड्स फैशन वीक के लिए प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जिसका फिनाले आगामी 30 अप्रैल यानि आज होगा। भावेश नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं का भंडार है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता है। जिन्हें मंच नहीं मिलता उन्हें हम मंच दे रहे है। इस फैशन शो प्रतियोगिता में उत्तराखंड के हर कोने से बच्चों ने प्रतिभाग किया है। जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, भावेश नेगी ने बताया कि प्रदेश भर से करीब 50 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। जिनका ग्रांड फिनाले 30 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। उनके यहां एक से बढ़कर एक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। यह प्रतियोगिता 5 वर्ष से 12 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए रखी गई है।इस मौके पर दीपिका थापा, आभा गोस्वामी, रमेश मेहता, हरीश बृजवासी, न्यासा, एशा, कमल चौहान, प्रियंका, पूजा, रजक, आयशा, परिधि, ममता , कवि, कोमल, तनुज, दीपक, निर्मल, ललित मौजूद रहे।