कुमाऊँ

यूट्यूबर सौरभ से रंगदारी मांगने वाला निकला सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस ने धर दबोचा

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी,पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मार देने की भी धमकी दी गई है, इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार यूपी के बदायूं जिले का रहने वाला है और वर्तमान में मोहाली में नौकरी कर रहा था, अरुण कुमार ने हल्द्वानी जाकर सौरभ जोशी के घर की रेकी भी की थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के खिलाफ FIR नं 399/ 2024 धारा 308(4), 351(3),351(4) मैं मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया है कि वो मोहाली के जीरकपुर क्षेत्र में रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और नौकरी के दौरान शॉर्टकट में पैसे कमाने के लिए पहले नशे का कारोबार किया, जिसकी सूचना मिलने पर उसे होटल प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया, उसके बाद उसने नई ट्रिक निकाली और यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी की डिमांड की, फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top