देहरादून

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है, देर रात से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई हैं, 28 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गयी है।
