देहरादून
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में अभी बारिश और बर्फबारी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है , 3 और 4 अप्रैल को भी प्रदेश में हल्की और कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है, इन दोनों दिनों में गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 5 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा।