उत्तराखंड/देहरादून
उत्तराखंड में फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, रविवार को भी पहाड़ों में हुई बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों पर पड़ा है, और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ जिलों में अगले आने वाले दिनों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी की भी संभावना है । जबकि 27 और 28 फरवरी को भी बारिश हो सकती है, 1 और 2 मार्च को भी पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदानी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।