ऊधमसिंह नगर/किच्छा
बॉलीवुड की पार्टियों में इस्तेमाल होने वाले ड्रग्स के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा शंकर फार्म कट के पास से गिरफ्तार किया है, उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.82 करोड़ बताई गई है, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, बुधवार देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बाइक में तीन युवक के पास से यह हाई प्रोफाइल ड्रग्स बरामद हुआ है, पकड़े गए आरोपीयों में से 2 यूपी और 1 उत्तराखंड के रहने वाले हैं, पुलिस के मुताबिक एमडीएमए यानी की (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मीथेन फेटामाईन) ड्रग्स बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल होता है।