कुमाऊँ

आज शहर में रहेगा रूट डाइवर्जन, संभलकर निकलें

हल्द्वानी

 

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 22-11-2024 को प्रातः कलश यात्रा प्रारम्भ होने से कलश यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

 

◼️जब कलश यात्रा हीरानगर गोल्जू मंदिर हीरानगर से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब-

 

1- कैंसर अस्पताल/लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड को आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कैंसर अस्पताल/लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

 

2- जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे मुखानी चौक व अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाएंगे।

कलश यात्रा के दौरान लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर व जेल रोड तिराहा से लाइफलाइन तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

◼️जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक रोड के विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब-

1- कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन  कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे ओके होटल- रोडवेज की ओर जाएंगे।

2- जब कलश यात्रा जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज  होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

 

◼️जब कलश यात्रा कालाढूंगी तिराहा से अग्रसेन चौक(सिटी  चौक)की ओर विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब बरेली रोड/ रामपुर रोड से आने आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहा/ सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा।

 

◼️जब शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब-

 

1- सिंधी चौराहा/सिटी चौराहा से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

2- ओके होटल तिराहा व कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

3- भारद्वाज तिराहा/गोलापुल  से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top