हल्द्वानी

हल्द्वानी के बरेली रोड क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना मंगलवार देर सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी की बरेली रोड मिलन बैंकट हॉल तीनपानी हल्द्वानी के पास एक स्वीफ्ट कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है, जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हैं, पुलिस कर्मी ज़ब मौके पर पहुंचे तो कार में तीन व्यक्ति मौजूद थे। मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटकर तीन लोगों को कार से बाहर निकाला गया, 2 मृतकों की पहचान संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर, गौरव जोशी निवासी बिलौना बागेश्वर के रूप में हुई है, जबकि हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जाँच के लिये सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
