कुमाऊँ

दो कैदी जेल से फरार, अफसरों के हाथ पाँव फूले

हरिद्वार

 

हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद से दो कैदी फरार हो गए, जिससे जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है, जेल में रामलीला चल रही थी और दोनों भी अन्य कैदियों के साथ रामलीला देख रहे थे, वहीं बगल में जेल के अंदर निर्माण कार्य भी चल रहा था, कैदी उसी का फायदा उठाकर जेल से भागने में कामयाब हो गए , फरार कैदियों के नाम पंकज और राजकुमार है पंकज रुड़की जबकि राजकुमार गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है, दो कैदियों के फरार हो जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top