कुमाऊँ

दो स्कूल टीचरों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, मामला पुलिस थाने पहुंचा

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में टीचरों द्वारा एक बच्चे को निर्ममता से पीटे जाने का मामला सामने आया है, घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने काठगोदाम थाने में स्कूल के दो टीचरों के खिलाफ शिकायत दी है, जिनमें से एक बच्चे की क्लास टीचर जबकि दूसरी टीचर PTI है। काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार के मुताबिक उनका 6 वर्षीय बच्चा दमुवाढुगा के एक निजी स्कूल में कक्षा एक का छात्र है, स्कूल में बच्चे से किसी बात पर नाराज होकर क्लास टीचर और पीटीआई ने उसे बेरहमी से मारा पीटा, जिसके बाद बच्चे के मुंह में सूजन आ गई, परिजन बच्चे को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, जहां पर मेडिकल परीक्षण में बच्चे के गाल पर सूजन और हड्डी में चोट की आशंका जताई गई, इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन को करनी चाही लेकिन स्कूल प्रशासन ने परिजनों की एक न सुनी, इसके बाद परिजनों ने काठगोदाम पुलिस थाने में दो टीचरों के खिलाफ ताहरीर दी है, काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के मुताबिक मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top