मेरा प्रदेश

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब यह परीक्षा निरस्त की

देहरादून

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई परीक्षा के बाद अब एई भर्ती परीक्षा को भी निरस्त कर दिया है, एसआईटी जांच में परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है, इस परीक्षा में 166 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी जिसमें 531 अभ्यर्थी सफल हुए थे, परीक्षा 23 से 27 अप्रैल 2022 के बीच कराई गई थी,जिसका रिजल्ट नवंबर 2022 को जारी किया गया था, मार्च 2023 में इसके लिए साक्षात्कार होने थे इसी बीच नकल के आरोप लगने के बाद एसआईटी को इस भर्ती परीक्षा की जांच सौंपी गई थी जिसमें अनुचित साधनों का प्रयोग होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब परीक्षा निरस्त कर दी गई है अब लिखित परीक्षा दोबारा 13 से 18 अगस्त के बीच कराई जाएगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top