देहरादून
देहरादून में चल रहे उच्च शिक्षा चिंतन शिविर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कमजोर प्रदर्शन पर चिंता जताई और चिंतन शिविर में कॉलेजों के प्रचार्य व अन्य अधिकारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। चिंतन शिविर में शामिल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से आए अधिकारियों के नाम पुकार कर हाथ खड़े कर सबकी हाजिरी लगाई, उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में एक समान कैलेंडर तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा और छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे इसके लिए कॉलेजों में सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में 15 दिन की कटौती की जाएगी, उन्होंने चिंतन शिविर में गैरहाजिर रजिस्ट्रार व प्राचार्य के वेतन काटने तथा अनुपस्थित कुलपतियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।