कुमाऊँ

टिहरी में शिक्षकों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

टिहरी

 

टिहरी में शिक्षकों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वाहन में करीब 12 शिक्षक सवार बताये जा रहे हैं, वाहन चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था लेकिन नागथली छोटी मणि के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है, एक शिक्षक की हालत गंभीर है। वाहन गिरने की सूचना राजस्व विभाग और थाना चिन्यालीसौड़ पुलिस को दी गयी है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है एक टीचर की हालत गंभीर बताई जा रही है,वाहन चालक का नाम देवेंद्र सिंह चौहान है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top