देहरादून
मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश आंधी और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश हरियाणा जम्मू कश्मीर समेत उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने का भी अनुमान लगाया गया है, जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, प्रदेश के पहाड़ी तथा मैदानी जिलों में दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बारिश और बर्फबारी की संभावना है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहेगा।