नई दिल्ली/देहरादून
मौसम विभाग ने अगले 8 दिनों तक उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर लगातार लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं हो रही है, जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव की हवाओं का माहौल पूरे उत्तर भारत पर बना हुआ है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 8 दिनों तक उत्तर भारत के अनेक राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाके ही नहीं बल्कि नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है, नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड व सिक्किम में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 अगस्त से 18 अगस्त तक पूरे हिमालयन रीजन में भारी बारिश के आसार हैं, इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र की यात्रा में सतर्कता बरतने को कहा गया है क्योंकि भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइडिंग और बादल फटने की घटनाएं हो सकती हैं।