मेरा प्रदेश

तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को उड़ाया , 7 लोग गम्भीर , देखें वीडियो !!

हरिद्वार में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया ,हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है ,कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलाखेड़ा की यह घटना बताई जा रही है जहां पर एक तेज रफ्तार कार तीन बाइकों सवारों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है ,सभी बाइक सवारों को गंभीर चोटें लगी हैं ।

सुलतानपुर कुन्हारी निवासी साहिल ,आरिफ और उनकी मां यासमीन । टिकोला निवासी जगत और अरविंद । बादशाहपुर निवासी कादिर और आशु दुर्घटना में घायल हुए हैं ,कार चालक सराय गांव का रहने वाला है हादसे का यह वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top